उन्होंने सर्वाधिक 434 अंक प्राप्त किए। रुहान अल्वा 409 अंक लेकर दूसरे और अर्जुन नायर 409 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पांचवें राउंड में शाहान ने शानदार प्रदर्शन किया। शाहान के पिता शाहरू मोहसिन ने बताया कि क्वालिफाइंग राउंड से लेकर हीट-वन, हीट-टू और प्री-फाइनल में पहले स्थान पर रहे। फाइनल राउंड में वह दूसरे स्थान पर आ गए। पांच राउंड के प्रदर्शन के आधार पर शाहान को चैंपियनशिप का खिताब दिया गया।पिछले साल 435 अंक लेकर चैंपियन बने थे। इसी माह चार सितंबर को मलेशिया में हुए एशियन कार्टिंग चैंपियनशिप में माइक्रामैक्स कैटेगरी में चैंपियन बने। एशियन कार्टिंग के किसी भी वर्ग में पहला स्थान पाने वाले वह देश के पहले कार्टर हैं।
PM मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले पहलवानों का विवाद सुलझाने की कवायद
केजरीवाल आज करेंगे अखिलेश से मुलाकात, दिल्ली से संबंधित अध्यादेश पर मांगेंगे समर्थन
सीहोर में बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने की मुहिम जारी
Daily Horoscope