भिवानी। धनाना गांव में आरक्षण मामले को लेकर धरना 12वें दिन भी जारी है। आंदोलनकारियों का आरोप है कि स्वयं सरकार की मंशा है कि धरना लंबा चले। ताकि प्रदेश में दूसरे समाज के लोग जाटों से नफरत करने लगे। आंदोलनकारियों का कहना है कि वो सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे। क्योंकि हर रोज हर धरने पर 36 बिरादरी के लोग भाग ले रहे हैं। धनाना धरने पर हर रोज की तरह 12वें दिन भी केंद्र व प्रदेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरने पर हर रोज की तरह ही महिलाओं की भी भारी संख्या में पहुंची। धरने पर महिलाओं के लिए चाय-पानी व बुजुर्गों के लिए हुक्के का प्रबंध किया गया है। साथ ही धरने पर ही दोपहर बाद खाने का भी प्रबंध किया जा रहा है। आंदोलनकारी जाट नेता दीवान सिंह जाखङ, होशियार सिंह जताई व रामचन्द्र ने बताया कि जाट सरकार के समाज को बांटने की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope