हिसार। हरियाणा दिवस पर शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे का काम अब सरकते-सरकते दिसम्बर के आखिरी सप्ताह तक पहुंच गया है। हालांकि पुलिस विभाग की तरफ से शहर में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन नगर निगम प्रशासन को बता दी गई है, मगर इस प्रोजेक्ट को आरंभ करने में निगम को कुछ तकनीकी अड़चनें झेलनी पड़ी हैं। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। सांसद दुष्यंत चौटाला के निधि कोष के सहयोग से लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों की संख्या तकरीबन 41 होगी और इन कैमरों को लगाने में 15 लाख रुपए के करीब खर्च होगा। जानकारी के अनुसार इन 41 लोकेशन्स में से 15 लोकेशन बहुत संवेदनशील हैं। इन लोकेशन को पुलिस ने बहुत महत्वपूर्ण माना है।
कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू, वरिष्ठ नागरिकों को लगे टीके
प्रशांत किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार नामित, कांग्रेस को जिताएंगे 2022 की बाज़ी
गोयल बोले, 'सरकारी खरीद में कचरा न आए, अच्छी क्वालिटी की माल बिकेगा'
Daily Horoscope