निजामाबाद-आजमगढ़। निजामाबाद तहसील
क्षेत्र के श्री वंशीधर जूनियर हाई स्कूल शांति नगर परसहा में साहित्य से दोस्ती
पुस्तक केंद्र का उद्घाटन इप्टा की विभिन्न लोक विधाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति के
साथ हुआ। उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये विभूति नारायन
राय ने कहा कि हमारी आशा के अनुरूप यह कार्यक्रम काफी बृहद है। उम्मीद है कि इस
केंद्र से क्षेत्र के लोगों विशेषकर युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा।
लोग अपने अंदर से
किसी प्रकार की जड़ता से लोग ऊपर उठकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। गुजरात से
आये वरिष्ठ पत्रकार दर्शन देसाई ने कहा कि समाज में अमीर और गरीब की खांई बढ़ती जा
रही है। इसे पाटने के लिए साहित्यिक पुस्तकों का बड़ा योगदान हो सकता है। एसआरएसपी
की निदेशिका हिना देशाई ने कहा कि मुझे इस बात की ख़ुशी है कि साहित्यिक रूप से
समृद्ध इस जनपद में जहो कैफी आजमी का गांव मिजवां, राहुल सांकृत्यायन की जन्म स्थली
पंदहा और जोकहरा में पुस्तकालय चल रहा हैं।
अब परसहा गांव में साहित्यिक पुस्तकों
का विक्रय केंद्र से लोगों को अच्छी पुस्तकें अपने पास रखने को मिलेंगी। बैजनाथ
यादव और जैनेन्द्र सिंह के संचालन में जैसे ही इप्टा का ढोल नगाड़ा बजना शुरू हुआ
जो जहां से सुना कार्यक्रम स्थल की ओर उमड़ पड़ा। आलम यह रहा कि देखते ही देखते
हजारों पुरुष महिलाओं से पूरा प्रांगड़ खचाखच भर गया। इप्टा कलाकारों ने जांघिया, धोबिया, कहरवा आदि लोक
नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
पीएम मोदी ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर बैठक की
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope