ताइपे। ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी ने शुक्रवार को हुआलीन तथा ताइतुंग
काउंटियों में मालाकस तूफान की चेतावनी जारी की। चेतावनी जमीनी व समुद्री,
दोनों स्तरों पर जारी की गई है। तूफान के साथ 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की
रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
तूफान के कारण तेज हवाओं और भारी बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही कहा कि
यह उत्तर और पूर्वी हिस्सों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है।
ताइवान में मेरांती तूफान के बाद मलाकस की चेतावनी जारी की गई है। मेरांती
के कारण बुधवार और गुरूवार को यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 50 से
अधिक घायल हो गए। इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफान मेरांती के कारण ताइवान
में 1,37,000 घरों में बिजली गुल हो गई है। इन घरों में सुबह 9.18 बजे से
ही बिजली की आपूर्ति बाधित है।
मेरांती तूफान से 7 मरे...
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope