मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी से नाता तोडने के बाद शिवसेना की मुश्किलें बढ गई है। ऎसे में शिवसेना राज्य में अपना नया साथी ढूंढने में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो शिवसेना को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का साथ मिल सकता है। अगर ऎसा होता है तो दोनों भाई राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे चुनावी मैदान में एक साथ नजर आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई मनसे प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बात की है और उनका हालचाल पूछा। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि दोस्ती को लेकर भी कोई चर्चा हुई या नहीं। उद्धव से जुडे सूत्रों के मुताबिक जब भाजपा और शिवसेना के बीच कुछ सही नहीं चल रहा था तो उद्धव ने राज को फोन किया था। सूत्रों का कहना है कि उद्धव ने एक बार भाजपा से नाता टूटने से पहले राज को कॉल किया था और दूसरी कॉल नाता टूटने के बाद की है। गौरतलब है कि गुरूवार को भाजपा और शिवसेना में 25 साल का रिश्ता गुरूवार को टूट गया था। दोनों पार्टियों में विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों से तकरार चल रही थी।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को 9 जून तक गिरफ्तार करें : हरियाणा महापंचायत
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope