पटियाला। वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से बजट सेशन में हर जि़ले के पोस्ट ऑफिस में पास् पोर्ट सेवा शुरू करने को लेकर दिए बयान के बाद पटियाला के पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए तैयारी शुरू चुकी है। जिस को लेकर जहां बिल्डिंग का काम शुरू कर दिया गया। वहीं पटियाला शहर के लोगों में भी काफी ख़ुशी पायी जा रही है। क्योंकि पहले इस सेवा के लिए उन्हें चंडीगढ़ के चक्कर लगाने पड़ते थे। पटियाला के पोस्ट आफिस के नरेंद्र कुमार (सीनियर हेड पोस्ट मास्टर पटियाला ) की माने तो अप्रैल महीने की शुरुवात में पटियाला के मुख्य पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा को शुरू कर दिया जायेगा जिस के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है दिल्ली से टीम पटियाला आफिस का निरक्षण भी कर चुकी है और बहुत जल्द यहाँ पर पासपोर्ट ऑफिस को इंसटाल कर दिया जायेगा उन्हों ने बताया की पहले पासपोर्ट बनाने को लेकर चंडीगढ़ के कई कई चक्र लगाने पड़ते थे जिस से काफी समय लगता था लेकिन यहाँ ऑफिस खुलने से समय तो बचेगा साथ ही यह जल्द बन नोजवानो को मिल जायेगा । वहीं पटियाला की मनप्रीत कौर ने कहा कि भारत सर्कार का यह फैसला सरहानीय है क्योंकि इस फैसले से उन्हें अब पटियाला में ही उनका पासपोर्ट बन जायेगा पहले इसके लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था। वही पहले से समय भी आधा लगेगा।
[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope