मंडी । आखिर आईआईटी मंडी को दिए गए हॉस्टल को बाल कल्याण परिषद ने कामकाजी महिला हॉस्टल स्थापित कर दिया है। मंडी के जेल रोड़ में कई महीनों से खाली पड़े बहुमंजिला कामकाजी महिला
हॉस्टल में अब आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केंद्र को स्थापित करके इसे शुरू कर दिया है ।
गौरतलब है कि यह हॉस्टल जिसमें कामकाजी महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था होती
है तथा जिसे बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित किया जाता है 6 साल पहले आईआईटी मंडी
को हॉस्टल के लिए दे दिया गया था। हालांकि यह नियमों के खिलाफ हुआ था मगर इसके बावजूद
भी इस साल के आरंभ में आईआईटी ने इसे खाली कर दिया था मगर बाल कल्याण परिषद इसे शुरू
करने को लेकर उदासीन थी। इसे लेकर मामला सुर्खियों में (सात सितंबर 2016) में आया था।
इसके बाद इस हॉस्टल जिसे नियमानुसार महिलाओं के कल्याण हेतु ही प्रयोग किया जा सकता
है को अब आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया गया।
आंगनबाड़ी प्रशिक्षण
केंद्र सुंदरनगर में एक जीर्ण शीर्ण भवन में चल रहा था जिसे बदलने की मांग सालों से
की जा रही थी। अब यह केंद्र जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कई तरह के प्रशिक्षण
समय समय पर दिए जाते हैं को यहां पर लाया गया है और अब इस खाली भवन का प्रयोग होने
लगा है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर 'करारा प्रहार' के लिए सेना को दी खुली छूट
IPL 2025 : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया, 8 साल बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
Daily Horoscope