• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ससुरालियों की प्रताडऩा से आहत युवक ने जहर पीया

afflicetd the young man drank poison - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। सुल्तानपुर लोधी मोहल्ला अरोड़ा रस्ता निवासी लगभग 28 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि वह ससुराल के लोगों द्वारा प्रताडि़त करने से मानसिक तौर पर परेशान था। मंगलवार रात लगभग साढ़े 12 बजे तरुण पुत्र हरबंस लाल को उसके परिजन गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी लेकर गए, वहां से डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल कपूरथला रेफर कर दिया। बाद में उसके परिजन उसे डीएमसी लुधियाना ले गए, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक के पिता हरबंस लाल की शिकायत के आधार पर रचनजीत कौर पुत्री राजिंदर सिंह परदेसी, राजिंदर सिंह परदेसी, सुखविंदर कौर पत्नी राजिंदर सिंह परदेसी, भवजोत कौर पुत्री राजिंदर सिंह परदेसी निवासी रामा मंडी जालंधर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार विदेश जाकर सेटल होने का सपना पूरा न होने तथा पत्नी, ससुर, सास व साली से धोखा खाकर मानसिक तौर पर परेशान तरुण ने जहरीला पदार्थ पी लिया। तरुण के पिता हरबंस लाल ने बताया कि तरुण के ससुराल वाले ये लोग कनाड़ा बुलाने के नाम पर उससे तीस लाख रुपए की मांग कर परेशान करने लगे। प्रतिदिन की प्रताडऩा से परेशान हो तरुण ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। तरुण के परिजनों ने बताया कि उससे डीएसपी सुल्तानपुर लोधी के नाम लिखा एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपने ससुर राजिंदर सिंह परदेसी, सास सुखबीर कौर तथा साली भवजोत कौर को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में उसने इन चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। तरुण की माता बार-बार अपने लाड़ले को पुकार रही थी। तमाम कस्बे में हर तरफ सन्नाटा छाया रहा।

यह भी पढ़े

Web Title-afflicetd the young man drank poison
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: afflicetd, young man, drank poison, kapurthala, punjab hindi news, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, kapurthala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved