• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सात घंटे तक एईएन को नहीं निकलने दिया बाहर!

AEN not allowed to pass out for seven hours - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। जिले के क्यामसर गांव स्थित जीएसएस पर ग्रामीणों का सोमवार को दिनभर प्रदर्शन चलता रहा। हालात यह हो गए कि सुलताना एईएन धर्मपाल वर्मा को करीब सात घंटे तक जीएसएस से बाहर ग्रामीणों ने नहीं निकलने दिया और एसई को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालातों को काबू करने के लिए सुलताना व चनाना चौकी से पुलिस भी पहुंची। लेकिन अंत में देर शाम जिप सदस्य दिनेश सुंडा की मध्यस्थता से मामला सुलटा और मांगों को लेकर लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण जीएसएस से हटे। जिप सदस्य दिनेश सुंडा ने बताया कि क्यामसर के अलावा महरमपुर, किशोरपुरा तथा पदमपुरा आदि गांवों के लोग बिजली की समस्या से काफी दिनों से परेशान थे। सोमवार को सात सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने पहले ही धरने की चेतावनी दी थी। जिसके मुताबिक सुबह से ही ग्रामीण जीएसएस के सामने जुटना शुरू हो गए और देखते ही देखते मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। इसके बाद सभा हुई। सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि बार-बार चेतावनी और गुहार लगाने के बाद भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण परेशान होते हैं। इस मौके पर अनिल झाझडिय़ा, मुकेशकुमार, प्रीतमकुमार, रामचंद्र किशोरपुरा, रामनिवास, राजेंद्र, राजवीर, शीशराम, बनवारी अद्र्ध, हवासिंह झाझडिय़ा, सज्जन क्यामसर, रामजीलाल, प्यारेलाल, माड़ूराम, अनिल, संदीप, रमेश, सुनिल, रामावतार मीणा, महिपाल मीणा आदि मौजूद थे।
इन मांगों को लेकर था प्रदर्शन
जिप सदस्य दिनेश सुंडा ने बताया कि ग्रामीण बिजली के बढ़े बिल वापिस लेने, बिना जानकारी के लोड बढ़ाने के बाद उसे कम करने, जीएसएस पर ट्रेंड कर्मचारियों को लगाने, जीएसएस पर लगे लाइनमैनों को हटाने, क्यामसर को सिटी लाइन से जोडऩे तथा गांव के लोगों को सिंगल फेज पूरी बिजली देने की मांग के अलावा गलत वीसीआर नहीं भरने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे। जिनमें अधिकतर मांगों को लेकर एईएन ने सहमति जताई।
इन बिंदुओं पर एईएन का लिखित समझौता

जिप सदस्य दिनेश सुंडा ने बताया कि एईएन ने चर्चा करने के बाद जो लिखित समझौता किया है उसके मुताबिक एक माह के बाद क्यामसर जीएसएस को सिटी लाइन से जोड़ दिया जाएगा। तब तक हर दिन शाम को छह से 11 बजे तथा सुबह चार से नौ बजे तक घरेलु बिजली सप्लाई दी जाएगी। इसके अलावा जीएसएस के दो कर्मचारियों को चार दिन के अंदर बदल दिया जाएगा। वहीं जीएसएस से गायब हुए अर्थ वायर मामले की जांच की जाएगी, साथ ही एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। वहीं बढ़े लोड की लिस्ट मंगवाकर उसकी जांच होगी। ग्रामीणों की नए कनेक्शनों की जांच की मांग भी स्वीकार कर ली। वहीं एक लाइनमैन को तुरंत हटाकर सुलताना भेज दिया। वहीं दूसरे को अतिशीघ्र हटाने का आश्वासन दिया। वहीं गलत वीसीआर की दुबारा जांच होगी।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

यह भी पढ़े

Web Title-AEN not allowed to pass out for seven hours
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aen , not, allowed, pass, out, seven, hours, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved