जालोर । जिले में अभिभाषक संघ के चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुए। तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। चुनाव में 197 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार रमेश सोलंकी को 118 तथा ललित खत्री को 78 वोट मिले, वहीं 1 वोट खारिज हुआ। अधिवक्ता रमेश सोलंकी 40 वोटों से विजेता रहे। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी बसंत गहलोत ने अधिवक्ता रमेश सोलंकी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। बाद में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष रमेश सोलंकी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ता नैनसिंह राजपुरोहित, गणेशसिंह राजपुरोहित, परमानंद दवे, शम्भूदान आसियां, सुरेन्द्रकुमार दवे, खसाराम परिहार, शंकर सुथार, अजरुद्दीन खोखर, मुमताज अली सैय्यद, तरुण सोलंकी, उत्तम गहलोत, सिद्धार्थ गहलोत, रिजवान अली, चंदनमल, साबिर मेहर, साबिर खान, मंगलसिंह, गोकुलदान, केशव व्यास, गोरधनसिंह, खेमाराम, गोविंद कुमार, सुरेश सोलंकी, जितेन्द्र कसाना, सुरेश राव, ललित परिहार, सोहन चौहान, सवाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
सीबीआई छापे पर बोले कार्ति चिदंबरम, गिनती भूल गया हूं, याद नहीं कितनी बार पड़ चुकी है रेड
मध्य प्रदेश: नीमच में दरगाह के पास हनुमान प्रतिमा स्थापना पर विवाद, पथराव के रोकने के लिए छोड़े गए आंसूगैस के गोले
एआईएमपीएलबी ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण की निंदा की, कहा कोई 'शिवलिंग' नहीं मिला
Daily Horoscope