हिसार। शहर की दुकानों पर खुलेआम धूम्रपान की सामग्री बेचने को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग की स्कूल हैल्थ टीम ने शहर के बाजारों में औचक निरीक्षण किया और खुलेआम सिगरेट व अन्य नशे का सामान बेचने वालों को चेताया। टीम इंचार्ज डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अर्चना सहगल ने बताया कि वे कोई भी खुला धूम्रपान का सामान न बेचें और अपनी दुकानों पर धूम्रपान करने से होने वाले हानि संबंधित निर्देश भी अवश्य लगाएं। इसके अलावा उन्हें विशेष आदेश दिए गए कि दुकानदार किसी भी 18 वर्ष की आयु से कम उम्र के बच्चे को धूम्रपान अथवा नशे से संबंधित कोई सामान न दें। इस दौरान डॉ. सहगल की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 17 लोगों के चालान किए और उनसे जुर्माने के रूप में 850 रुपए की राशि सरकारी खजाने में जमा की गई। भविष्य में उन्हें खुले में धूम्रपान न करने की नसीहत दी। इस अभियान में डह्वॉ अर्चना सहगल के साथ-साथ डॉ. दीपक चौधरी, फार्मासिस्ट राजन वर्मा सहित शहर पुलिस के कर्मचारी उपस्थित थे।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope