मुंबई। फिल्म अभिनेत्री जिया खान की ख़ुदकुशी मामले में नया मो़ड आ गया है।
जिया 3 जून 2013 को अपने घर में फांसी पर लटकती पाई गई थीं। अभिनेत्री की
मां राबिया खान ने लंदन के फॉरेंसिक एक्सपर्ट जैसन पायने जेम्स से ओपिनियन
मंगाया था,उनकी रिपोर्ट के अनुसार जिया खान की हत्या की गई थी।
जिया की मौत के बाद की तस्वीरों, उनकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी
फुटेज के अध्ययन के आधार पर जेम्स ने निष्कर्ष निकाला है कि जिया खान की
मौत के बाद उन्हें फंदे से लटकाया गया और फिर पूरे मामले को ख़ुदकुशी का
रूप दिया गया।
भारतीय फोरेंसिक विशेषज्ञों की जांच में सामने आया था कि जिया खान के होंठ
पर बने निशान ख़ुदकुशी के दौरान होंठ भींचने से बने हैं, जबकि जेम्स के
मुताबिक निशान ऎसे नहीं बन सकते। उनका कहना है तस्वीरों से साफ लग रहा है
कि होंठ पर चोट हाथ से मारने या फिर जोर से मुंह बंद करने से लगी थी।
टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 6 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार
कर्नाटक के पाठ्यक्रम का 'भगवाकरण' होने के चलते कई संगठन करेंगे विरोध प्रदर्शन
Daily Horoscope