कैथल। फिल्मी स्टाइल में अपराध करने वाले अभियुक्त बलजीत को लेकर क्राईम पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। सीआईए-टू पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि अपने दोस्त सरीखे नौकर की हत्या करने वाला बलजीत यूं तो महज दसवीं पास है। लेकिन जिस शातिराना अंदाज से उसने अपराध को अंजाम दिया वह चौंकाने वाला है। बलजीत के फोन की जांच में पुलिस ने काफी कुछ खंगाला है। अभियुक्त बलजीत के मोबाइल में गाड़ी जलाने की फोटो से लेकर विभिन्न बीमा कंपनियों के पॉलिसी अप्रूव होने के मैसेज मिले है।
अभी तक पुलिस ने सवा तीन करोड़ रुपये की बात की है, लेकिन सभी बीमों को जोडक़र यह रकम दोगुनी बनती है। बलजीत को बस दस्तावेज साइन करने थे, जिससे पहले ही वह धरा गया। इन पॉलिसी के लिए वह कम से कम 30 हजार से 40 हजार रुपये तक प्रीमियम भरता था। पुलिस की थ्योरी है कि इतनी बड़ी वारदात को बलजीत अकेले अंजाम नहीं दे सकता। हालांकि घर के किसी भी सदस्य को उसकी इस साजिश की जानकारी से पुलिस साफ इंकार कर रही है, लेकिन प्राथमिक जांच में उसके कलायत के तीन युवकों से लगातार संपर्क में रहने की बात सामने आई है।
ED ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आप सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा
नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू प्रसाद, बेटे और पत्नी को मिली जमानत
सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान लापता...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope