हनुमानगढ़। मारपीट व अपहरण के एक मामले के आरोपितों को पकडऩे गई गोगामेड़ी पुलिस की टीम को बंधक बनाकर आरोपितों को भगाने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए तीसरे आरोपित को रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। गोगामेड़ी थाना के प्रशिक्षु प्रभारी लखवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अजय व दलीप जाट को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है जबकि तीसरे आरोपित बंशीलाल पुत्र बृजलाल जाट निवासी उज्जलवास को इस प्रकरण में जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को इस मामले में फरार चल रहे चार अन्य आरोपितों की तलाश है। ज्ञातव्य हो कि गोगामेड़ी थाना प्रभारी प्रशिक्षु लखवीर सिंह मय पुलिस टीम गत तीन नवम्बर की रात्रि को गांव उज्जलवास में मारपीट व अपहरण के एक मामले में आरोपित बंशीलाल जाट व अन्य की गिरफ्तारी करने के लिए गये। तब पुलिस टीम को देखकर बंशीलाल जाट को उसकी पत्नी ने घर से भगा दिया। शोर सुनकर अजय व दलीप जाट तथा अन्य सात-आठ जनों ने आकर पुलिस टीम को घेर लिया व बंधक बना लिया। बाद में पहुंची गोगामेड़ी व भादरा पुलिस ने मौके पर पहुंच पुलिस को छुड़ा अजय व दलीप जाट को मौके से गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा
यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो गया : अखिलेश यादव
महाराष्ट्र : पालघर में सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की हुई चेकिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव : 43 सीटों पर शाम 5 बजे तक 64.86% मतदान दर्ज ,यहां देखे कहा कितना मतदान हुआ
Daily Horoscope