चंडीगढ़। मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी को पहाड़ों में पश्चिम विक्षोभ से बारिश व बर्फबारी हो सकती है। हरियाणा में 15-16 जनवरी को कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। 17 से 19 जनवरी तक हरियाणा में फिर से पाला जमने की संभावना है। प्रदेश में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी पाला जमा। नारनौल में -0.5 तो भिवानी में 0 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। [@ आज भी पंक्चर लगा रहे हैं देवमान के पिता, चाहते है बेटा विधायक बने]
करनाल में बुधवार के मुकाबले यह एक डिग्री बढक़र 2.6 हो गया। दिनभर करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पछुआ की ओर से शीतलहर चली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 13 जनवरी को कुछ इलाकों में पाला जम सकता है। 14 जनवरी को कहीं-कहीं धुंध दस्तक दे सकती है।
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
Daily Horoscope