हनुमानगढ़। संगरिया मार्ग पर करणी पेट्रोल पम्प के नजदीक स्थित खतरनाक मोड पिछले लम्बे समय से हादसों का सबब बना हुआ है। आए दिन इस मोड पर छुटपुट हादसे होते रहते हैं। अब तक कई बार भारी वाहन इस जगह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। वीरवार रात्रि को भी चूना फाटक की तरफ से भगतसिंह चौक की तरफ आ रहा पशुचारे से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया तथा डिवाइडर पर लगी हुई लोहे की जालियां तोड़ता हुआ पलट गया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार पंजाब का रहने वाला जीतूराम नामक चालक ट्रक नम्बर आरजे 31 जीए 2625 पर नाभा (पंजाब) से पशुचारा भरकर अर्जुनसर जा रहा था। ट्रक में चालक के साथ खलासी भी था। बताया जा रहा है कि जब ट्रक चूना फाटक से भगतसिंह चौक की तरफ आ रहा था तो अचानक लड्डूराम कबाड़ स्टोर के सामने सडक़ पर आए गोधे के कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा तथा ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ के बीचोंबीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया तथा रेलिंग को तोड़ते हुए सडक़ के दाईं तरफ पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरी पशुचारे की बोरियां सडक़ पर बिखर गईं। हादसे में ट्रक चालक व खलासी के मामूली चोटें आईं। कबाड़ स्टोर में मौजूद दुकानदार व अन्य राहगीरों ने ट्रक में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला। बीच सडक़ ट्रक पलटने से यातायात भी बाधित हुआ। इसके बाद सडक़ पर बिखरी बोरियों को साइड में करवाया गया। सुबह जंक्शन पुलिस ने भी मौका-मुआयना किया। शुक्रवार दोपहर को ट्रक को सीधा कर आवागमन सुचारू करवाया गया। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का मुकदमा थाना में दर्ज नहीं हुआ था।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope