फतेहाबाद। सर्दी के दस्तक देने के साथ ही धुंध ने भी प्रभाव दिखाना प्रारंभ कर दिया। बुधवार सुबह धुंध के चलते बाइक और बस की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी बाइक पर सवार एक अन्य लडक़ी गंभीर रुप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार गांव भिरड़ाना के एक निजी स्कूल की बस बुधवार सुबह स्कूल के बच्चे लेने के जा रही थी वहीं गांव भिरड़ाना निवासी पलविंद्र सिंह अपनी पुत्री और भांजी को बाइक पर स्कूल छोडने जा रह था। दोनों की वाहनों की गांव के नजदीक ही आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पलविंद्र और उसकी पुत्री साधना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाई पर ही सवार मृतक की भांजी कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा रैफर कर दिया गया। स्कूल वैन गांव भिरड़ाना के एक निजी स्कूल की बताई जा रही है।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार
बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
भारत के मामलों में हस्तक्षेप के लिए दूसरे देशों को कहने से और बड़ी समस्याएं हो सकती हैं: एस. जयशंकर
मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला समेत तीन की मौत, दो घायल
दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में कपिल सांगवान गैंग के दो और शार्पशूटर गिरफ्तार
Daily Horoscope