• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हवाई अड्डे के पास नहीं दी जाए ऊंची इमारतों की स्वीकृति

Acceptance of high buildings is not allowed near the airport - Jaipur News in Hindi

नई दिल्ली/जयपुर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्राी जयंत सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्राी से कहा कि विशेष सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा जयपुर, जोधपुर और उदयपुर हवाई अड्डे की सीमा से सटे क्षेत्रों में ऊंची इमारतों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान नहीं की जाए। विशेष परिस्थितियों में अगर एनओसी दी जाए तो इसके लिए स्थानीय प्रशासन से सलाह ली जाए ताकि सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विचार किया जा सके।
श्रीमती राजे ने मुलाकात के दौरान जयपुर में स्टेट हेंगर के पास वीआईपी टर्मिनल बनाने के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की ओर से जमीन आवंटित किए जाने की आवश्यकता जताई। मुख्यमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात से अमीरात एयर लाइंस द्वारा जयपुर के लिए विमान सेवा चलाने के लिए द्विपक्षीय समझौते के अनुरूप पहल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 2007 में भारत-संयुक्त अरब अमीरात के मध्य हुए द्विपक्षीय समझौते के अनुसार एयर लाइंस कम्पनियां मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, कोच्चि, हैदराबाद, तिरूअनंतपुरम्, बैंगलोर एवं अहमदाबाद के लिए हवाई सेवाओं का संचालन करने के लिए अधिकृत हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीरात एयर लाइंस संयुक्त अरब अमीरात से जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करना चाहती है। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा द्विपक्षीय समझौते की दोबारा समीक्षा करना आवश्यक है। इससे प्रवासी राजस्थानियों को काफी फायदा होगा और दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी। श्रीमती राजे ने लम्बे समय से दिल्ली-जोधपुर-मुम्बई एवं दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-औरंगाबाद-मुम्बई सेक्टर की बंद विमान सेवाओं को बहाल किए जाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के अन्य शहरों को जोड़ने वाली एयर इंडिया की विमान सेवाओं को भी जल्द शुरू किया जाए। श्रीमती राजे ने राजधानी जयपुर को एयर इंडिया की सेवाओं के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने की आश्यकता जताई। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पीके गोयल भी उपस्थित थे।



यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार

यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!

यह भी पढ़े

Web Title-Acceptance of high buildings is not allowed near the airport
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister vasundhara raje civil aviation rajyamntrai jayant sinha, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved