उदयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उदयपुर के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड के ठिकानों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार सुबह छापेमारी की है। एसीबी की टीम उनके आवास, कार्यालय और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के मुताबिक जयमल सिंह राठौड़ पर राजकीय सेवा में रहते हुए ज्ञात स्त्रोतों से अर्जित आय से अधिक परिसम्पत्तियां जुटाने का आरोप है। इस सूचना का गोपनीय सत्यापन ब्यूरो की इन्टेलीजेंस शाखा द्वारा किया गया था।
अब तक की जानकारी से पता चला है कि जयमल सिंह राठौड द्वारा उदयपुर, राजसमन्द में विभिन्न भूखण्ड, मकान, होटल, लग्जरी वाहन और अन्य परिसम्पत्तियों में निवेश करना पाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर जयमल राठौड के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज कर निम्न ठिकानों मकान नं. 19. योजना सरदारपुरा, उदयपुर होटल मान विलास रिसोर्ट (जय विलास होटल एंड रिसोर्ट) सीसारमा तहसील गिरवा, उदयपुर संदिग्ध अधिकारी का कार्यालय कक्ष-कार्यालय संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर के सर्च वारन्ट सक्षम न्यायालय से प्राप्त करके सर्च कार्यवाही गई है।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope