शिमला । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
ने हिप्र प्रशासनिक अधिकारियों के लिए विशेष तोहफा दिया है। उन्होंने 3000 रुपये की विशेष वेतन बढ़ौतरी तथा एचएएस
कैडर के विशेष सचिवों के लिए एक सम्बद्ध वाहन की घोषणा की। वह शनिवार की शाम शिमला
में एचएएस अधिकारियों के वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वह एचएएस अधिकारियों
के साथ एक लम्बे अर्से से कार्य करते आ रहे
हैं तथा उनका मानना है कि ये अधिकारी सदा समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। उन्होंने अधिकारियों
से प्रभावी तथा कुशलता से सेवाएं प्रदान करने का आहवान् किया। उन्होंने कहा कि कार्य
क्षेत्र में ये अधिकारी सरकार का चेहरा हैं। इसलिए उन्हें इस प्रकार कार्य करना चाहिए
जिससे सरकार की छवि सदा श्रेष्ठ बनी रहे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार
ने सदा बेहतर कार्य परिस्थितियां एवं अनुकूल कार्य वातावरण प्रदान करने का प्रयत्न
किया है और अधिकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।मुख्यमंत्री ने एचएएस अधिकारियों
की अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भी आश्वासन दिया। इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने अन्य गणमान्यों के मुख्यमंत्री का स्वागत तथा सम्मान किया।
संघ के महासचिव राम कुमार
गौतम ने भी संघ की विभिन्न मांगों के बारे में अवगत कराया।इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक
के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजनए मुख्य सचिव श्री वीण्सीण् फारकाए अतिरिक्त मुख्य सचिव
श्री तरूण श्रीधर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope