जैसलमेर। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर चिकित्सालय में बुधवार देर शाम ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों से मरीज के साथ आए कुछ लोगों की ओर से दुर्व्यवहार कर उत्पात मचाने की घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी फैल गई। मौके पर पहुंचे अन्य चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों ने बीच बचाव किया तथा पुलिस को सूचित किया। इस मामले में पुलिस ने देर रात तक कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया था। दुर्व्यवहार की घटना के विरोध में अस्पताल के चिकित्सक व अन्य कार्मिक एकत्रित होकर पुलिस कोतवाली पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की मांग की। [# यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
पुलिस कोतवाली में डॉ. साजिद और डॉ. राकेश कुमार दानोदिया ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे चार-पांच लोग ओपीडी में आए। उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज कर हुए दुर्व्यवहार किया तथा कुर्सियां उठा कर मारने का प्रयास किया। स्टाफ सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस संबंध में तीन जनों को हिरासत में लिया। दो अन्य जने फरार बताए जाते हैं। कोतवाली पहुंचने वालों में डॉ. रविंद्र सांखला, डॉ. सुरेन्द्र दुग्गड़, डॉ. अनिल माथुर, डॉ. चंदनसिंह, डॉ. दिनेश सौलंकी, डॉ. साजिद, डॉ. राकेश कुमार दानोदिया के साथ नॄसगकर्मी शामिल थे।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope