• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अबुल कलाम आजाद को याद किया शिवपाल ने

Abul Kalam Azad recalled by Shivpal - Lucknow News in Hindi

लखनऊ।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती के उपलक्ष्य में मौलाना आजाद के व्यक्तिगत व कृतित्व को याद करते हुए कहा कि मौलाना साहब देश की राष्ट्रीय एकता के पैरोकार थे। उन्होंने 7 वर्ष जेल में भारत को आजाद कराने के लिए बिताया। वे तीन साल 24 दिन अग्रेंजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कारावास में रहे। जब वे अहमदनगर किले में नजरबन्द थे, उन्होंने पत्नी जुलेखा बेगम के देहावसान की खबर मिली। जेल निरीक्षक ने मौलाना से माफी मांग कर रिहा होने की बात कही तो आजाद ने स्पष्ट मना कर दिया। मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल खड़ा करने वाली साम्प्रदायिक शक्तियों को मौलाना आजाद का जीवन-दर्शन और जामा मस्जिद से दिया गया उनका ऐतिहासिक भाषण पढ़ना चाहिए। यह देश जितना हिन्दुओं का है उतना ही मुसलमानों व सिक्खों का भी है। देश को आजाद कराने के लिए सभी ने असंख्य यातनायें सही है। समाजवादियों ने हमेशा मौलाना आजाद को अपना आदर्श माना है। मौलाना और लोहिया एक मत के थे। लोहिया ने आजाद की पुस्तक इंडिया विन्स फ्रीडम पर टिप्पणी लिखी जो गिल्टी मेन आफ इंडियाज पार्टीशन के नाम से प्रकाशित हुई। श्री शिवपाल ने कहा कि जिस मानसिकता ने देश का बंटवारा किया, जिससे महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम व लोहिया जैसे पूर्वज जीवन पर्यन्त लड़ते रहे, वह सर्वग्रासी साम्प्रदायिक सोच समाज में आज भी विद्यमान है। समाजवादी पार्टी मौलाना आजाद से प्रेरणा लेकर व वैचारिक बल लेकर साम्प्रदायिकता से निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री यादव ने जोर देकर कहा कि आजादी के बाद आधुनिक भारत के नव निर्माण में प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय में मौलाना आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, वाराणसी व जौनपुर के शीर्ष समाजवादी नेताओं से लोकबन्धु राजनारायण की जयंती के उपलक्ष्य में 23 नवम्बर 2016 को होने वाली नेताजी मुलायम सिंह यादव की गाजीपुर, महारैली की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस महत्वपूर्ण बैठक में महासचिव ओमप्रकाश सिंह, कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव, कैबिनेट मंत्री रामगोविन्द चैधरी, नारद राय, प्रदेश प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह ‘‘आशू’’ समेत कई विधायक उक्त जनपदों से जुड़े सभी जिला अध्यक्ष, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रत्याशी उपस्थित थे।


यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े

Web Title-Abul Kalam Azad recalled by Shivpal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: abul kalam azad recalled by shivpal, abul kalam azad, shivpal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved