इलाहाबाद।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुए आरूषि हेमराज हत्याकांड का मामला फिर से सुर्खियों
में आने को तैयार है । जेल से पेरोल पर बाहर नुपूर तलवार ने हाईकोर्ट में अर्जी
दायर की है। जिसमें मां की बीमारी को आधार बनाकर पेरोेल की अवधि बढ़ाने की मांग की है ।
उच्च
न्यायालय ने अर्जी स्वीकार कर ली है और इस अर्जी पर 24 नवम्बर को हाईकोर्ट सुनवाई
करेगा । लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि नुपूर ने इससे पहले भी अपनी पैरोल की
अवधि बढवा ली थी और उस बार भी मां की बीमारी का ही आधार बनाया था । फिर से नुपूर ने इसी पैरोल
को आगे बढ़ाने की मांग की है।
याद दिला
दे कि सीबीआई अदालत गाजियाबाद में आरूषि हेमराज के हत्या आरोपी डा.राजेश तलवार व
नुपूर तलवार को पेश होने करने के बाद इन्हें दोषी पाया गया था । पूरे देश में
तहलका मचाने वाले इस केश में कोर्ट ने दोनों हत्यारोपित को आजीवन कारावास की सजा
सुनायी है। जिसके खिलाफ अपील भी की गई है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति
वी.के.नारायण तथा न्यायमूर्ति ए.के.मिश्र की खण्डपीठ कर रही है।
नोटबंदी पर मोदी ने जनता से मांगी दस सवालों पर राय
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope