पटियाला। केंद्र की भाजपा सरकार के स्वच्छ भारत अभ्यान की हवा निकलती नजर आ रही है। पटियाला के पंजाबी बाग एरिया में एक सरकारी स्कूल और एक सरकारी कॉलेज के सामने गंदगी के ढेर लगे होने के कारण राहगीरों और दफ्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज स्थानीय लोगों और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर सरबजीत ओखला ने कहा कि यदि निगम इसकी साफ सफाई नहीं करती तो उनके कार्यकत्र्ता यहां सफाई कर लोगों के सहयोग से एक स्टेज बनवा कर संगमों का आयोजन करने की व्यवस्था करेंगे जिससे दोबारा गंदगी के ढेर न लग सकें। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope