बठिंडा। मतपेटियों की कड़ी सरकारी सुरक्षा के वावजूद आम आदमी पार्टी ने अपने सदस्यों को इन मतपेटियों की निगरानी के लिये बिठा दिया है। आम आदमी पार्टी के बठिंडा जोन मीडिया प्रभारी नील गर्ग ने बताया कि बठिंडा में अलग-अलग जगहों पर रखी मतपेटियों की निगरानी के लिये यहां सुरक्षा बल तैनात हैं वहीं उनकी पार्टी के सदस्य भी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
उन्होंने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब बठिंडा में मौड़ मंडी व तलबंडी साबो विधानसभा क्षेत्र की मतपेटियां रखी गई हैं वहां उनके 8-8 सदस्य बारी-बारी दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में प्रशासन की तरफ से टैंट व अन्य जरूरी सुविधायें उपलब्ध करवाई गई हैं। डियूटी देने वाले सदस्यों में पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी सुखबीर बराड़, गुरसेवक सिंह बाघा, गुरप्रीत सिंह बाघा, कृष्ण कुमार सुखलद्धी, कुलवंत सिंह सीगो, प्रगट सिंह सीगो, अमनदीप सिंह गयाना, हरप्रीत सिंह कनकवाल व अन्य सदस्य शामिल हैं। उधर बठिंडा से आप पार्टी के प्रत्याशी दीपक बांसल ने बताया कि बठिंडा-रामपुरा , भुच्चो-बठिंडा देहाती की मतपेटियों की निगरानी के लिये पार्टी के सदस्य बिठाये गये हैं।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope