नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) गोवा और पंजाब में अंदरूनी बगावत में उलझ गई है। दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इन राज्यों में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता टिकट बंटवारे और बाहरी लोगों (खास तौर पर दिल्ली नेताओं) के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
पार्टी पंजाब की 117 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी का अहसास कराने की जुटी है। इन राज्यों में पार्टी की शुरुआती तैयारी अच्छी रही थी, मगर अब ऐसा लगता है कि अपने नेताओं और असंतुष्ट गुटों से मिल रही चुनौती के कारण इन राज्यों में पार्टी की जमीन खिसक रही है। कुछ असंतुष्ट नेता अपने उम्मीदवार पेश कर रहे हैं, जबकि बाकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप की पंजाब इकाई से सुच्चा सिंह छोटेपुर को बाहर निकाले जाने पर राज्य में कई नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किया गया था।
पार्टी को गोवा में भी टिकट आवंटन के मुद्दे पर बगावत का सामना करना पड़ रहा है। साउथ गोवा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 19 दिसंबर को हुई रैली से पहले बेनॉलिम विधानसभा सीट से रॉयला फर्नांडीस को उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope