• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम नायबसिंह की पत्नी सुमन सैनी को सोनी समाज की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

A memorandum regarding the demands of Soni community was submitted to CM Naib Singh wife Suman Saini - News in Hindi

जींद। सोनी समाज की मांगों को लेकर लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा की अगुवाई में शिष्टमण्डल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह की धर्मपत्नी सुमन सैनी को ज्ञापन सौंपा। महिला नेत्री सुमन सैनी ने ज्ञापन में लिखी मांगों को गौर से पढ़ते हुए सोनी समाज के शिष्टमण्डल को आश्वासन दिलाया कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएगीं और उचित मांगें पूरी करने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी। सुमन सैनी ओबीसी के हितों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई घोषणाओं के लिए जींद में आयोजित आभार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आई थी। इस दौरान सोनी समाज का शिष्ट मण्डल उनसे मिला और मुख्यमंत्री के नाम उन्हें मांगपत्र सौंपा। शिष्टमण्डल में लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा के अलावा पैक्स नारनौंद के चेयरमैन राजबीर उर्फ भीरा सोनी, शमशेरसिंह सोनी, मोनू, साधूराम सोनी गांगोली, रविन्द्र आर्य, राजेन्द्र सोनी व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। नगर परिषद जींद की चैयरपर्सन डा अनुराधा सैनी व महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य डा नीरज गोस्वामी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सदस्य कृष्ण रोहिल्ला, शहरी मण्डल सचिव सुभाष चन्द्र सैनी नम्बरदार, मुस्लिम समाज के प्रधान डा इस्लाम, यशपालसिंह रोहिल्ला, रामपाल सैनी, बलजीत सिंह प्रजापति, रामफल रोहिल्ला, सूरतसिंह सैन, रणबीरसिंह तंवर समेत विभिन्न ओबीसी संगठनों के पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे।
सोनी समाज जींद के जिला महासचिव सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि सोनी समाज की मुख्य मांगों में हरियाणा स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करना, लगभग डेढ़ प्रतिशत आबादी के अनुपात में विधानसभा चुनाव में सोनी समाज को टिकट देना, विभिन्न आयोगों, बोर्डो, निगमों, शिक्षण संस्थाओं, न्यायिक क्षेत्र की सभी नियुक्तियों व चेयरमैनों, सदस्यों सहित अन्य क्षेत्रों में उचित प्रतिनिधित्व/भागीदारी देना, शिक्षित बेरोजगार व कुशल दस्तकार युवाओं को स्वरोजगार हेतु सब्सिडी सहित लोन की सुविधा, लाईसेन्स के लिए सरल प्रक्रिया व स्वर्णकार समाज के हित में चोरी सम्बन्धी प्रकरण की आईपीसी धारा 411 अथवा अब बीएनएस 317(2) के नियमों में सरलीकरण करना भी शामिल है ताकि ज्वैलरी दुकानदार को बेवजह कोई परेशानी ना हो।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी द्वारा ओबीसी को क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख से बढा़कर 8 लाख रूपए करने, प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में आरक्षण 15 प्रतिशत से बढा़कर 27 प्रतिशत पूरा करने, बैकलाग भरने एवं अन्य घोषणाएं की गई है। सोनी समाज ने हरियाणा सरकार से इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए अतिशीघ्र नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है ताकि सोनी समाज व पूरे पिछड़ा वर्ग समाज को लाभ मिले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A memorandum regarding the demands of Soni community was submitted to CM Naib Singh wife Suman Saini
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, public relations department, haryana, surendra kumar verma, suman saini, naib singh saini, soni community, memorandum, chief minister, gratitude ceremony, obc interests, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved