नीमराणा। नीमराणा के घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एसडी इंडस्ट्रीज कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कंपनी का सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, कंपनी में कोई सिक्युरिटी गार्ड मौजूद नहीं था, जिस कारण आग की सूचना में देरी हुई और भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
आग लगने की सूचना पड़ोसी कंपनी के मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद, नीमराणा फायर ऑफिस के मेघराज यादव और कृष्ण के नेतृत्व में भिवाड़ी, कोटपूतली, बहरोड़, नीमराणा, घीलोट और सोतानाला से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आग की सूचना मिलते ही मांढण थानाधिकारी बाबूलाल मीणा और घीलोट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के महासचिव राजा सोनी घटनास्थल पर पहुंचे। पास की कंपनियों, जैसे हैवल्स इंडिया, एस्ट्रोल पाइप्स, ग्लोशेरा, और ट्रांस एसीएनआर ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी उपलब्ध कराकर सहायता दी।
हालांकि, रीको (राजस्थान इंडस्ट्रियल एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन) की ओर से कोई मदद नहीं देखी गई, जिससे व्यवस्था में खामियों का भी पता चला है। इस आग से एसडी इंडस्ट्रीज को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है, और घटना ने औद्योगिक क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा इंतजामों की कमी को भी उजागर किया है।
झारखंड के लिए केंद्र से भेजा पैसा खा गए झामुमो, कांग्रेस, राजद वाले : पीएम मोदी
महाराष्ट्र : पालघर में सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की हुई चेकिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव : 43 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 59.28% मतदान दर्ज ,यहां देखे कहा कितना मतदान हुआ
Daily Horoscope