पटियाला। विजिलेंस विभाग ने खमाणों के नगर पंचायत लोकल रजिस्ट्रार जन्म और मौत ऑफिस के अकाउंटेट व स्टोरकीपर को 32000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ ग्रिफ्तार किया। पीडि़त रोहित ने बताया की नगर पंचायत ऑफिस में तीन लाख रूपये के आनलाइन टैंडर मांगे गए थे यह टेंडर पंचायत विभाग को बिजली के स्विच बोर्ड व अन्य पाट्र्स बढिय़ा क्वालिटीके मुहैया करवाने थे। यह मुझे जारी हुआ और मैंने बढिय़ा काम किया लेकिन जब पैसे देने की बात आयी तो आरोपियों ने उससे से 19 प्रतिशत कमीशन मांगा। इस को लेकर उसका सौदा 16 प्रतिशत में तय हुआ। पीडि़त रोहित की माने तो उसने इस की शिकायत प्रधान मंत्री मोदी को भी की थी जिन्होंने कारवाई करने का आश्वासन भी मेल के जरिये दिया। रोहित के मुताबिक इसी दौरान नेट से विजिलेंस अधिकारियो का नंबर मिला जिन की मदद से आज इन लोगो को रिश्वत देते विजिलेंस ने ग्रिफ्तार कर लिया। वही केडी शर्मा विजिलेंस विभाग के डीएसपी ने बताया की उन्हें एक कम्पलेंट खमाणों के नगर पंचायत के रजिस्ट्रार जन्म और मोत ऑफिस के अकाउंटेंट व स्टोरकीपर के खिलाफ मिली थी जिस पर कारवाई करते हुए दोनों को पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है व जेई जंग बहादर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, आरबीआई मौद्रिक नीति समिति के फैसले पर निगाहें
'बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक' ग्राहकों का अनुभव बनाएगा बेहतर
Daily Horoscope