शिमला। जिला में सघन पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान आगामी 29 जनवरी व 2 अप्रैल को आरंभ होगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिमला राकेश कुमार प्रजापति ने इस संदर्भ में जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस सघन अभियान के तहत जिला में लगभग 76178 बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। उन्हेांने बताया कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में 71012 बच्चों को व शहरी क्षेत्रों में 5ए166 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कुल 677 बूथों की स्थापना की जाएगीए इसके अतिरिक्त 21 अस्थाई व 13 मोबाईल बूथ भी अभियान की सफलता के लिए स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने सभी संबद्ध विभागों से अभियान की सफलता के लिए अपना सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् नीरज मित्तलए जिला सूचना अधिकारी डॉण् मुनीश सूदए स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् एचआर ठाकुरए परियोजना अधिकारी बाल विकास ममता पाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। [@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope