• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पठानिया ने किया 7 करोड़ के दो विद्युत सब स्टेशनों का शिलान्यास

7 million Pathania inaugurated two power sub-stations - Una News in Hindi

ऊना(ममता भनोट)। ऊर्जा एवं कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के गोंदपुर बुला में पांच करोड़ की लागत से 33 केवी विद्युत सब स्टेशन और खड्ड गांव में 2 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास किया। दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की। इस अवसर पर गोंदपुर बुला व खड्ड में जनसभाओं को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में 3 करोड़ की लागत से 33 केवी विद्युत सब स्टेशन आगामी 30 जून तक बन कर तैयार हो जाएगा और यहां ऊना व गगरेट दोनों तरफ से बिजली की लाइनें पहुंच जाएंगी। इसके लिए पंडोगा में पंजाब सीमा तक साढ़े 6 किलोमीटर तारे बिछाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा 33 केवी विद्युत सब स्टेशन बनकर तैयार होने जाने के बाद ओद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में 41 करोड़ की लागत से 132 केवी विद्युत सब स्टेशन निर्मित किया जाएगा। इससे यहां स्थापित होने वाले उद्योगों के लिए बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी। ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बिजली बोर्ड के एक्सईएन का कार्यालय खोलने के लिए सरकार के समक्ष जोरदार पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र में विद्युत नेटवर्क इतना मजबूत कर दिया गया है कि आने वाले कई सालों तक इस विधानसभा क्षेत्र में बिजली की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा खड्ड में विद्युत उपमंडल खोला गया है जिससे यहां के लोगों को अपने विद्युत कार्यों के लिए गगरेट जाना नहीं पड़ रहा। उन्होंने कहा जल्दी ही सलोह में भी जल्दी ही 33 केवी विद्युत सब स्टेशन खोला जाएगा।
उन्होंने कहा ऊना जिला के विद्युत आपूर्ति से वंचित रहे सभी प्राइवेट नलकूपों को बिजली से जोडऩे के लिए सरकार ने साढ़े सात करोड़ की राशि का प्रावधान किया है और जल्दी ही यह काम शुरू हो जाएगा। सुजान सिंह पठानिया ने अपनी जनसभाओं में केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोगों को अच्छे दिनों के सपने दिखाकर सत्ता में आई मोदी सरकार ने इन अढ़ाई सालों में न केवल लोगों को महंगाई की चक्की में पिसने को मजबूर किया है बल्कि नोटबंदी ने कई कामगारों और छोटे दुकानदारों को भी आर्थिक बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने जनता को जो सपने दिखाए थे उनमें से कोई भी सपना अभी तक साकार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने ही विकास के मोर्चे पर आगे बढ़ाया है और भारत को दुनिया की एक मजबूत शक्ति बनाया है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है और आज हरोली विधानसभा क्षेत्र की गणना प्रदेश के सर्वाधिक विकसित विधानसभा क्षेत्रों में हो रही है। उन्होंने कहा हरोली आज शिक्षाए स्वास्थ्यए सडक़ों के नेटवर्क, पेयजल व सिंचाई योजनाओं सहित विकास के हर मोर्चे पर अग्रिम कतार में खड़ा है और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से यहां विकास का कारवां निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंडोगा में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का काम तेजी से चला हुआ है। पंडोगा के लिए आईटीआई भी स्वीकृत की गई है जो जल्दी ही खुलने जा रही है। खड्ड में हरोली हलके का दूसरा सरकारी कॉलेज खोला गया है और 12 करोड़ की लागत से कॉलेज का भवन बनने जा रहा है जबकि दो करोड़ की लागत से यहां फुटबॉल अकादमी व स्टेडियम बन रहा है ।
उन्होंने कहा साढे चार करोड़ की लागत से यहां बहुउद्देश्य हॉस्टल लगभग बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा किहरोली में एसडीएमए डीएसपीए तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय व उप रोजगार खोलने के अलावा ईसपुर व दुलैहड़ में उप तहसीलें खोली गई हैं और जबकि भदसाली में पांच करोड़ की लागत से सब्जी मंडी करीब-करीब बनकर तैयार हो चुकी है, जिससे यहां के किसानों विशेषकर आलू उत्पादकों को प्रदेश के बाहर होशियारपुर जालंधर व दिल्ली के मंडियों में अपने उत्पाद नहीं ले जाने पड़ेंगे और उन्हें घर बैठे वाजिब दाम मिल सकेंगे। उन्होंने कहा बाथू में 132 केवी विद्युत सबस्टेशन बनाकर तैयार किया गया जिससे यहां उद्योगों को काफी फायदा हुआ। टाहलीवाल व हरोली में 133 केवी के विद्युत सब स्टेशन दिए जा चुके हैं ।
इस अवसर पर बिजली बोर्ड के निदेशक आर के शर्मा, चीफ इंजीनियर सुरेश ठाकुर, बिजली बोर्ड की अधीक्षण अभियंता, हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के निर्देशक राकेश दत्ता, खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिट्टू, केसीसी बैंक के निदेशक योगराज जोगा, सैनिक बोर्ड के सदस्य कैप्टन शक्ति चन्द, जिला परिषद सदस्य सुभद्रा देवी व अंजूबाला, खड्ड की प्रधान पूनम दत्ता, कै. अमरीक सिंह, प्रमोद चौधरी, जोगिंदर सिंह, सुरेखा राणा, मधु धीमान, हरोली ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नछत्तर सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष शिव कुमार सैनी, विनोद बिट्टू, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह टीटा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी अजय राणा, अधीक्षण अभियंता आईपीएच एनके त्रिवेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अग्निहोत्री 7 को सलोह में
उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री 7 फरवरी को 11 बजे सलोह में रैनबसेरा भवन का उद्घाटन करेंगे और 11:30 बजे सलोह में ही पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत चेक प्रदान करेंगे।

[@ अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-7 million Pathania inaugurated two power sub-stations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: million, pathania, inaugurated , two , power, sub-stations, una news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news, una news in hindi, real time una city news, real time news, una news khas khabar, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved