• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

ISIS का फाइनेंसर 7 दिन के रिमांड पर, विभिन्न तरीकों से पहुंचाता था पैसा

जयपुर। खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के फाइनेंसर जमील अहमद के सीरिया में आतंकवादियों तक पैसा पहुंचाने के 4 तरीकों का अब तक पता चला है। वह अलग-अलग देशों में खुद के बैंक खातों, वेस्टर्न यूनियन, गैर मुस्लिम लोगों के खातों और हवाला के जरिए रकम पहुंचाता था। वह आईएसआईएस के फाइनेंसर के तौर पर पैसा उगाता और फिर उसे आतंकियों तक पहुंचाता था। जमील आईएसआईएस के 5 कमांडरों से सीधे संपर्क में था। एटीएस ने गुरुवार को इन तथ्यों के साथ उसे जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर (महानगर) में पेश कर उसका रिमांड मांगा। कोर्ट ने उसे 7 दिन के रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया। एटीएस ने सीकर के फतेहपुर से गिरफ्तार किए आईएसआईएस के फाइनेंसर जमील अहमद को दोपहर 2:45 बजे के न्यायाधीश अनिल कुमार गुप्ता के समक्ष पेश किया। लोक अभियोजक प्रदीप सिंह चौहान ने न्यायालय को बताया कि जमील को विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। वह आईएसआईएस के कमांडर अबु हुरैरा, अल हिन्दी, अल ब्रितानी, अबु अब्दुल्ला और अबु शाद के सीधे संपर्क में था। इनसे बातचीत के लिए ट्विटर का उपयोग करता था। जिसमें पैसों के लेन-देन से संबंधित ब्यौरा मिला है। आईएसआईएस के कब्जे वाले इलाके के पास वाले सीरिया, लेबनान, तुर्की और बोस्निया में आतंकियों को पैसा पहुंचाता था। वहां तक रकम मनी ट्रांसफर कंपनी वेस्टर्न यूनियन और हवाला के जरिए पहुंचाता था। अब तक यह काम वह यूएई में रहते हुए कर रहा था। अब यूएई के बजाय मुंबई से यह काम करने की तैयारी कर ली थी। उसने मुंबई में फ्लैट खरीद उसमें पूरा सैटअप तैयार करा लिया। अपने परिवार को महाराष्ट्र के बालाघाट स्थित डिहाणु में बसा दिया। एटीएस जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया जमील ने कई देशों की बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में खाते खुलवा रखे हैं। वह गैर-मुस्लिम लोगों के खातों का इस्तेमाल करता था। यूके की बैंक में एक जैन समाज के व्यक्ति के खाते की जानकारी सामने आई है, जो इस काम मेें लिया जाता है। आरोपी से खातों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जानी है। आईएसआईएस के लिए पैसा उगाहने के काम की एवज में उसने करोड़ों रुपए कमाए हैं। ऐसे में उसे 10 दिन के रिमांड पर सौंपा जाए।

पूछताछ करने एनआईए की टीम जयपुर पहुंची

यह भी पढ़े : टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़े : EXCLUSIVE: रामगोपाल की वापसी ने लगा दी खास खबर की खबर पर मुहर

यह भी पढ़े

Web Title-7-day remand of ISIS financier
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: remand, isis, financier, ats, jaipur, sikar, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved