• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कोटा में समारोहपूर्वक मनाया गया 68वां गणतंत्र दिवस

कोटा। जिले भर में 68 वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि वन पर्यावरण, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने ध्वजारोहण किया तथा परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को श्रीफल भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 58 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्रीमती सुनीता डागा ने किया। इस अवसर पर आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में 850 स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक योग प्रदर्शन, सामूहिक गान एवं सामूहिक नृत्य के आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय श्रीपुरा की 150 छात्राओं द्वारा लोक संगीत की लहरियों पर झूमते हुए शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में महापौर महेश विजय, नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता, उप महापौर सुनिता व्यास, जनप्रतिनिधिगण, संभागीय आयुक्त रघुवीरसिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज विशाल बंसल, जिला कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर, पुलिस अधीक्षक (शहर) सवाई सिंह गोदारा, पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) सत्येन्द्र कुमार सहित संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रशासनिक, पुलिस एवं विभागीय अधिकारीगण, न्यायिक अधिकारीगण, गणमान्य नागरिेकगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

[@ इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]

यह भी पढ़े

Web Title-68th Republic Day celebrated in Kota
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: republic day, celebrated, kota, news of kota, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved