न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 65 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां एक स्थानीय शहर में ट्रंप की थीम वाला स्वास्तिक का चित्र भी नजर आया। एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, बुधवार को न्यूयॉर्क के वेल्सविले में एक राहगीर ने एक सॉफ्टबॉल डगआउट पर एक स्वास्तिक का चित्र बना देखा, जिसके साथ लिखा था, अमेरिका को दोबारा व्हाइट बनाएं।
फिलेडाल्फिया में एक दुकान के बाहरी हिस्से पर भी नाजियों से संबंधित एक चित्र और उसके साथ ट्रंप लिखा पाया गया।
पुलिस ने कहा है कि वे घटना की जांच करेंगे। इसी बीच, बुधवार दोपहर हजारों लोग सोशल मीडिया के जरिए आयोजित किए गए विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के लिए यूनियन स्क्वे यर, कॉलम्बस सर्कल और न्यूयॉर्क के अन्य इलाकों में एकत्रित हुए। एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने गुरुवार को कहा कि शांति भंग करने के आरोप सहित विभिन्न आरोपों में कम से कम 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope