गोंडा।
जिले की उड़नदस्ता टीमों ने चेकिंग के दौरान दो कार और एक बाइक से करीब साढ़े पांच लाख
की नकदी पकड़ी है। टीम ने एक बाइक से 1 लाख 54 हजार और कार से 1 लाख 40 हजार रुपये बरामद
किए हैं वहीं दूसरी कार से ढाई लाख रुपए मिले हैं। पकड़े गए रुपयों को जब्त कर लिया
गया है। [@ किस पार्टी को वोट देना है? पति-पत्नी में नहीं बन रही सहमति, कई घरों में क्लेश] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
उड़नदस्ता
टीम के मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी भंभुवा संजीत कुमार सिंह हमराही अखिलेश
सिंह के साथ भंभुवा पुलिस चौकी के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच लखनऊ की
तरफ से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार सवार विश्वजीत वर्मा के पास से 1
लाख 40 हजार रुपये बरामद हुआ। पूछताछ में विश्वजीत बरामद रुपयों के बारे में कोई प्रमाण
नहीं दे सका, इसलिए रुपयों को जब्त कर लिया गया।
दूसरी
और उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट अनुज सिंह थाना खरगूपुर के प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र
पटेल के साथ खरगूपुर-इटियाथोक मार्ग पर भवनियापुर चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे।
इसी बीच एक बाइक सवार आता दिखाई पड़ा। उसे रोककर डिग्गी की तलाशी ली गई तो डिग्गी से
1 लाख 54 हजार रुपये बरामद हुए। मजिस्ट्रेट ने बताया कि बाइक सवार ने अपना नाम दिलीप
कुमार निवासी बलरामपुर बताया। बरामद रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर वह रुपयों को
स्त्रोत नहीं बता सका, इसलिए रुपयों को जब्त कर लिया गया है।
इस साल मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन
मीडिया लक्ष्मण रेखा लांघ रही, सोशल और डिजिटल मीडिया का नियमन जरूरी- जस्टिस पारदीवाला
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता
Daily Horoscope