नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए कई बड़े ऐलान किए। पीएम ने 500 और हजार के नोट आधी रात से बंद करने की घोषणा की। साथ ही 2000 रुपये के नए नोट बाजार में लाने का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं। वहीं जो इस समय सीमा के अंदर नोट नहीं बदल पाएंगे, वो 31 मार्च 2017 तक बैंक से अपने नोट बदल सकेंगे। इसको लेकर लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे। वहीं बुधवार को देशभर के सभी बैंक और एटीएम बंद रहेंगे। 9 नवंबर और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे। लेकिन आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड और ऑनलाइन ट्रांजक्शन कर सकते हैं। 10 नवंबर के बाद से एटीएम 100 रुपए के नोट और नए 2000 के नोट निकलने लगेंगे। लेकिन 18 नवंबर तक एक कार्ड से एक दिन में 2000 रुपए ही निकाल सकेंगे, वहीं 19 से यह लिमिट 4000 रुपए हो जाएगी।
यह भी पढ़े :500, 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद उप्र में हाई अलर्ट
यह भी पढ़े :500-1000 के नोट बंद होने से चमका गोल्ड, 12 घंटे में 4 हजार रुपये तोला महंगा
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope