भारतीय रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है,आपको जानकर बेहद खुशी होगी देश भर की 50 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। यानी इन ट्रेनों का टाइम टेबल इस तरह से सेट किया गया है जिससे इनकी आवाजाही में वक्त कम लगे. इसी के साथ बजट में घोषित की गई तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस को भी नए टाइम टेबल में जगह दी गई है। रेलवे के नए टाइम टेबल में 3 तेजस ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है. तेजस ट्रेनें शताब्दी क्लास की गाडिय़ां होंगी, जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलेंगी और इनमें अलग तरह की साज-सज्जा होगी। इनमें वाई-फाई, बॉयो टॉयलेट, एलईडी स्क्रीन, परदे और आरामदायक सीटें होगीं।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope