• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

इलाहाबाद में कल से उमड़ेगा आस्था का सैलाब, 50 लाख श्रद्धालु करेंगे स्नान

इलाहाबाद। संगम की रेती पर बसने वाला तंबुओ का शहर यानी माघमेला कल से गुलजार हो जायेगा। 12 जनवरी को अर्थात पौष पूर्णिमा पर 50 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगायेंगे। पूरा संगम क्षेत्र कल हर हर गंगे और प्रयागराज के जयघोष से गूंज उठेगा। लेकिन भारी भीड़ को संभालना स्थानीय प्रशासन के लिये आसान नहीं होगा। क्योंकि व्यवस्थाओ को चाक-चौबंद करने के लिये जमीनी स्तर पर ढेरों खामियां बिखरी पड़ी हैं। बहरहाल कल्पवासियों के संगम में पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। यहां एक माह तक धर्म कर्म का महान तप चलेगा। सिक्ख समुदाय के संतो का जत्था भी संगम पहुंच चुका है। जिसका मेला प्रशासन ने स्वागत-सत्कार किया है।

14 जनवरी को मकर संक्रांति पर माघमेला अपने चरम की ओर बढेगा। मेला प्रशासन ने भी अपने इंतजाम तकरीबन पूरे कर लिए हैं। हालांकि सबकुछ कागजों पर ही ज्यादा दुरूस्त है। कमिश्नर राजन शुक्ला व डीएम संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 1484 बीघे में मेला बसाया गया है। साथ ही बीते साल के मुकाबले इस बार तीन नए घाट भी बनाए गए हैं। हालाकि बीते साल माघ मेला 1540 बीघे में बसाया गया था, लेकिन कटान के कारण इस बार शुरूआत में 1432 बीघे जमीन ही मिली थी। बाद में 52 बीघा जमीन गंगद्वीप पर मिल गई। इन क्षेत्रों में संतों और संस्थाओं को सुविधा मुहैया करवा दी गई है।

इस बार के माघमेले में 17 स्नानघाट बनाए गए हैं, जिसमें सबसे बड़ा तीन हजार रनिंग फुट का घाट संगम यमुना पट्टी पर और 1200 रनिंग फुट का घाट संगम गंगा पट्टी पर बनाया गया है। जिससे श्रद्धालुओ को सुविधा मिलेगी। स्नान क्षेत्र में कुल 8250 रनिंग फुट घाट बनाए गए हैं। जहां पर चेंजिंग रूम का भी इंतजाम किया गया है। सर्दी को देखते हुए रैन बसेरे के रूप में भी 450 टेंट लगाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मेले में लाइट, सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य संबंधी सभी इंतजाम पूरे हो गए हैं। जहां कहीं भी कोई शिकायत मिल रही है, उसे दुरुस्त कराया जा रहा है। शहर से नदियों में गिरने वाले सभी नालों का बायोलॉजिकल ट्रीटमेंट किया जा रहा है। बड़ी संख्या में सफाई कर्मी लगाए गए हैं और भारत संचार निगम लिमिटेड, रेल विभाग, डाक विभाग का भी सहयोग लेकर यात्रियों को हर सुविधा मुहैया कराने का इंतजाम किया गया है।

[@ Punjab election- चुनावी चौसर में दिग्गजों का आखिरी दांव चलना है बाकी]

यह भी पढ़े

Web Title-50 million devotees bathe in ganga in allahabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 50, million, devotees, bathe, ganga, allahabad, maghmela, up, hindi, news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved