• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

5 लोगों को पुलिस ने छुड़ाया, सभी अपहरणकर्ता हुए फरार

5 people rescued by the police, the kidnappers fled the - Palwal News in Hindi

पलवल । रेती के अवैध खनन को रोकने के लिए लगाए गए नाकों पर चैकिंग कर रहे माईनिंग विभाग के तहत कार्यरत 5 लोगों का चांदहट थाना क्षेत्र से तीन गाडियों में दर्जनभर लोगों ने अपहरण कर लिया गया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित ने अपहरणकतार्ओं का पीछा करते हुए उत्तरप्रदेश के गांव झुप्पा से सभी लोगों को सकुशल मुक्त करा लिया। वहीं सभी अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच नामजद सहित 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ओमवीर के अनुसार हरियाणा के जिला सिरसा के गांव बनवाला निवासी अरविंद पुत्र महावीर प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि यमुना से अवैध खनन को रोकने के लिए वह माईनिंग विभाग में कार्य करते है और उनके साथ उनके कुछ और साथी भी कार्यरत है। प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात को करीब आठ बजे उनके साथ संदीप, प्रवीण, सावन, राजेश व रामपाल बोलेरो गाडी नंबर (एचआर-24पी,-9200) में सवार होकर चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाकों पर चैकिंग कर रहे थे। गांव रहीमपुर के समीप गांव यूपी के गांव झुप्पा निवासी रुपन पुत्र जगवीर सिंह, अशोक पुत्र प्रेम गांव रहीमपुर निवासी गयानेंद्र पुत्र जगवीर सिंह, राजन पुत्र लेखचंद व रविंद्र ने अपने आठ-दस अन्य साथियों के साथ मिलकर दो-तीन गाडियों में अपहरण कर लिया। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टीम गठित कर गांव झुप्पा में रुपन के घर पर दबिश दी जहां से पुलिस को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए। वहीं मामले की सूचना मिलते ही जेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां से चांदहट थाना पुलिस अपहरण किए गए पांचों लोगों को सकुशल मुक्त कराकर अपने साथ ले आई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


यह भी पढ़े :बाबुओं के घर से करोड़ों निकले, एक ही विकल्प था, काले धन को कागज कर दूं: PM मोदी

यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट

यह भी पढ़े

Web Title-5 people rescued by the police, the kidnappers fled the
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: palval, palval news, haryana news, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, palwal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved