नई दिल्ली। नोटबंदी का आज 45वां दिन है लेकिन एटीएम के बाहर अभी भी लाइनें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग अभी भी कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं। गौरतलब है कि अभी तक एटीएम से रोजाना 2500 रुपए निकाल सकते हैं। वहीं बैंकों में भी ग्राहकों को पर्याप्त कैश नहीं मिल रहा है। अनुमान है कि एटीएम की लिमिट खत्म होने में अभी एक माह और लगेगा। मतलब एटीएम से जनवरी माह तक 2500 रुपए ही रोज निकाल पाएंगे। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
अनुमान है कि फरवरी में एटीएम से कैश निकालने की लिमिट बढाई जा सकती है। कैश की किल्लत को दूर करने के लिए एसबीआई ने नोट छापने वाले और बैंकों को पैसे देने वाले आरबीआई के पिछले 6 साल का डाटा खंगाल कर ये जानने की कोशिश की है कि आखिर लोगों को हर महीने कितने कैश की जरूरत होती है।
प्राप्त आंकडों के अनुसार एक एटीएम से हर आदमी औसतन महीने में 3143 रुपये निकालता है। अर्थात रोजाना 103 रुपए। आंकडों के अनुसार देश में करीब 77 करोड एटीएम है। इसका मतलब है कि रोज देश के एटीएम में करीब 8000 करोड की जरूरत है।
जब इतनी रकम एटीएम से निकलना शुरू होगी तभी एटीएम के बाहर लाइनों से छुटकारा मिलेगा। एसबीआई का अनुमान है कि सरकार एटीएम से कैश निकालने की लिमिट को फिलहाल नहीं बढाएगी। इस लिमिट को फरवरी में बढाया जा सकता है।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope