कानपुर। इंदौर पटना एक्सप्रेस की भीषण दुर्घटना के बाद रेलवे ने
सोमवार को देर रात ट्रैक को चालू कर दिया। सबसे पहले मालगाड़ी को 20 किलोमीटर की रफ्तार से निकाला
गया। जिसके बाद कई अन्य एक्सप्रेस गाड़ियां अधिकारियों के देखरेख में निकल सकी।
कानपुर देहात के पुखरायां में रविवार देर रात तीन बजे ट्रेन हादसे
के बाद सेना, एनडीआरएफ, समाजसेवियों व स्वयंसेवकों ने
युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया।
घटना की वीभत्सतता को देखते हुए यह संभावना जताई
जा रही थी कि कम से कम तीन दिन बाद ही रेलवे ट्रैक शुरू हो सकेगा। लेकिन सेना के
जवानों ने घटना के लगभग 30 घंटे में
रेस्क्यू आपरेशन खत्म कर दिया और 40 घंटे में बचाव कार्य पूरा करके रेल ट्रैक को खाली करने में
कामयाब हुए। जिसके बाद आनन-फानन में रेलवे ने ट्रैक की मरम्मत को पूरा किया और
सोमवार देर रात 11ः 20 पर अधिकारियों की मौजूदगी में
पहली गाड़ी मालगाड़ी को निकाला गया।
मालगाड़ी के सफल निकलने के बाद साबरमती एक्सप्रेस
सहित कई ट्रेनों को आवगमन शुरू हो गया। उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक अरूण सक्सेना
ने बताया कि सोमवार को दोपहर ढाई बजे मलवा हटा दिया था और पांच बजे
ट्रैक संचालन के लिए फिट कर दिया गया। इसके बाद ओएचई का कार्य शुरू किया गया और
ट्रैक पर देर रात 11:20 बजे खाली मालगाड़ी 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से निकाली गई। बताया कि अब
ट्रैक पूरी तरह से सही हो गया है और गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope