ऊना । सीनियर सकेंडरी स्कूल सलोह में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करने के अलावा राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के अन्तर्गत ऊनाए बंगाणा व हरोली विधानसभा क्षेत्रों के दसवीं व जमा दो के 438 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लैपटॉप वितरित किए।
उन्होंने सलोह सीनियर सकेंडरी स्कूल में 11 लाख की लागत से बनने वाले व्यावसायिक प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास भी किया। इस अवसर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के अन्तर्गत ऊना जिला के 782 विद्यार्थियों को लेपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं जिनमें 375 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के तथा 407 विद्यार्थी प्राइवेट स्कूलों से हैं। उन्होंने कहा लेपटॉप प्रदान करने के लिए यह योजना शतप्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है। उन्होंने ने कहा प्रदेश सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना भी शुरू की गई हैए जिसके तहत हिमाचली विद्यार्थियों को 10 लाख रुपये तक के ऋण पर चार प्रतिशत इंट्रस्ट सबवेंशन प्रदान करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की दो वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रांचस्ट्रक्चर एंड टीचिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 30 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय योजना की घोषणा बजट सत्र के दौरान की गई थी। इस योजना की सहायता से आधुनिक पाठशालाओं को सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में 10 स्कूलों को मॉडल स्कूल का दर्जा दिया गया हैए जिनमें हरोली विधानसभा क्षेत्र के सलोह व दुलैहड़ सीनियर सकैंडरी स्कूल भी शामिल हैं।
उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से आग्रह किया कि वे स्कूलों के वार्षिक समारोह को एक उत्सव का रुप देकर मनाए और इन समारोहों में बच्चों के अभिभावकों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उपनिदेशक स्कैंडरी भूप सिंह ठाकुर, सलोह सीनियर सकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रूप चंद शर्मा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा,राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, एसएमसी प्रधान अजय लवली, खड्ड की प्रधान पूनम दत्ता, स्थानीय पंचायत प्रधान मधु धीमान, डाइट के प्रिंसिपल कमलजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा, विनोद बिट्टू नंदलाल ठाकुर, वीरेंद्र मनकोटिया,पंडित रोशन लाल शर्मा, सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope