• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

42 खिलाड़ी शनिवार को भीम अवॉर्ड से होंगे सम्मानित

42 sportsperson will be awarded by bhim award at saturday - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। शनिवार को राजभवन में भीम अवॉर्ड समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रदेश के 42 खिलाडिय़ों को भीम पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। खेल मंत्री अनिल विज के अनुसार खिलाडिय़ों को भीम स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र व पांच लाख रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2013-14 के लिए पुरस्कृत किए जाने वाले खिलाडिय़ों में भिवानी की बबीता को कुश्ती, झज्जर के रविंद्र सिंह को कुश्ती, भिवानी जिले के विकास कृष्ण को बॉक्सिंग, सोनीपत के संदीप कुंडू को ताईक्वांडो, भिवानी के संदीप कुमार को एथलेटिक्स सम्मनित किया जाएगा।

जबकि इसी वर्ष के दौरान की उपलब्धियों के आधार पर सिरसा के सरदार सिंह को हॉकी व प्रवीण कौर को रोलर स्केटिंग, कुरुक्षेत्र की रानी रामपाल को हॉकी, सोनीपत की दीपा मलिक को पैरा-एथेलेटिक्स और सोनीपत के ही धर्म सिंह को पैरा-एथेलेटिक्स में भीम अवार्ड मिल रहा है। वर्ष 2014-15 के लिए पुरस्कृत किए जाने वाले खिलाडिय़ों में झज्जर के मनोज कुमार को कुश्ती, भिवानी को पूजा रानी को बॉक्सिंग, जींद के राजेंद्र सिंह को एथलेटिक्स, गुरुग्राम की शिवानी कटारिया को एक्वाटिक तैराकी के लिए यह अवार्ड मिलना है।

साथ ही फरीदाबाद के अनुराज सिंह को शूटिंग, जींद की गुरमेल कौर को हैंडबॉल, भिवानी की प्रियंका को कबड्डी, सोनीपत की ज्योति को पैरा-एथलेटिक्स, करनाल के अरुण को स्पैशल ओलम्पिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भीम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं 2015-16 के लिए पुरस्कृत किए जाने वाले खिलाडिय़ों में भिवानी की विनेश फौगाट को कुश्ती, रोहतक के सत्यव्रत कादियान को कुश्ती, हिसार की स्वीटी को बॉक्सिंग, सोनीपत के संग्राम दहिया को शूटिंग, करनाल के सुमित सांगवान को बॉक्सिंग, जींद की सोनिया को हैंडबाल को यह सम्मान मिलना है।

इसी तरह से सिरसा की हरप्रीत कौर को रोलर स्केटिंग, सोनीपत के सुरजीत कुमार को कबड्डी व राकेश पांडे को बैडमिंटन, भिवानी की संतोष को एथलेटिक्स और फरीदाबाद के भूपेन्द्र को एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भीम अवार्ड से नवाजा जाएगा। वर्ष 2016-17 के लिए पुरस्कृत किए जाने वाले खिलाडिय़ों में अंकुर मित्तल को शूटिंग, साक्षी मलिक को कुश्ती, महेंद्रगढ़ के संदीप कुमार को एथलेटिक्स, सोनीपत के सौरव को ताईक्वांडो, कुरुक्षेत्र के पंकज को साइक्लिंग, फरीदाबाद की मीना कुमारी को शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भीम अवार्ड दिया जाएगा।

वहीं जींद की ऋतु को हैंडबॉल, पंचकूला की गौरी श्योराण व विश्वजीत को शूटिंग, रोहतक के जयदीप को एथेलेटिक्स और गुरुग्राम के रणबीर सिंह सैनी को गोल्फ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भीम अवार्ड दिया जाएगा।

[# यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-42 sportsperson will be awarded by bhim award at saturday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, haryana, haryana news, chandigarh, chandigarh news, haryana sports person, haryana , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved