गुरुग्राम । केंद्र सरकार की नोट बंदी के बाद गुरुग्राम में अवैध रूप से पकडे जा रहे नोटों की खेप में गुरुग्राम पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है। बीती रात ग्वाल पहाड़ी के थाना फेस-1 की पुलिस ने फरीदाबाद रोड टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग के दौरान 40 लाख रुपये जब्त किये है।
गुरुग्राम पुलिस को अवैध करेंसी पकडने में एक और कामयाबी हासिल हुयी है, टोल पर चेकिंग के दौरन गुरुग्राम की एक कंपनी के दौरान मारुती वैन गाड़ियों से तक़रीबन 40 लाख रूपए की करेंसी बरामद की है जिनमें नए करेंसी के 24 लाख 55 हज़ार 500 रुपये हैं, 2-2 हज़ार रुपये के 1208 नोट व् 500 रूपये के 79 नोट हैं, बाकि नोट 100-100, 50-50, 20-20 व् 10-10 रूपये के हैं तथा कुछ सिक्के हैं ।
पुलिस की पूछताछ में गाड़ियों में सवार व्यक्तियों ने अपने आपको एक कंपनी के कर्मचारी बताया है साथ ही पकडे गए रुपये भी कंपनी के बता रहे है। पुलिस ने पकडे गए रूपए कब्जे में ले लिए है तथा रुपयों की जाँच-पड़ताल के लिए इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है। पुलिस पकडे गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।
कपिल शर्मा कानूनी पचडे में फंसे,केस दर्ज
हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार : 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे
अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनकर किया विरोध प्रदर्शन,राहुल बोले -मोदी और अडानी एक है ये दो नहीं
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope