जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में बाढ़ और भूस्खलनों से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा। लीमापुलू कोटा जिले में भारी बारिश से संचार व्यवस्था ठप हो गई और चारों ओर अंधेरा छा गया। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
आपदा प्रबंधन अधिकारी ने सिन्हुआ को बताया, भूस्खलन में लगभग आठ वाहन दब गए। अब तक वाहनों से चार शवों को बाहर निकाला जा चुका है। मलबे और चट्टानों में अन्य वाहन अभी दबे हुए हैं। हो सकता है कि इनमें और भी शव दबे हुए हों। उन्होंने बताया, बाढ की वजह से हजारों ग्रामीणों को अपने घर छोडक़र भागना पड़ा है, लेकिन अभी हमारे पास ऐसे लोगों की संख्या के बारे में विस्तृत आंकडा उपलब्ध नहीं है।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope