शिमला। शिमला के लोअर बाजार से चोरी हुए महंगे मोबाईल मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से चार मोबाईल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन चारों युवकों ने बीते वर्ष 27 अगस्त को लोअर बाजार में एक दुकान में सेंध लगाकर महंगे मोबाईल सहित 61 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया था। शिमला पुलिस बीते 6 माह से मोबर्इ्रल चोरों की तलाश कर रही थी। आखिर 6 महीने बाद पुलिस चोरी हुए मोबाईल के ईएमआई नंबर के जरिए चोरों तक पहुंची और पुलिस ने मेरठ में जाल बिछाकर चोरी के आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुए सात मोबाईल को भी बरामद कर लिया है। शिमला पुलिस ने मोबाईल चोरी के आरोप में मेरठ से रोजूदीन, मोहम्मद उमेद, मोहम्मद रिहाना और चांद मोहम्मद को हिरासत में लिया है। शिमला पुलिस की पकड़ में आए मेरठ मोबाईल चोर गिराहे के सदस्यों ने बीते वर्ष 27 अगस्त को लोअर बाजार में मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर 61 हजार की नकदी व 21 मोबाईल चोरी किए थे। सदर थाना में चोरी की इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया था। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope