इलाहाबाद। विभिन्न विभागों में वैकेंसी आने के बाद अब मेडिकल डिपार्टमेंट
में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी में 3838 नर्स की भर्ती के लिए नोटीफिकेशन
जारी हो गया है जिसका लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन भी आ चुका है। पात्र और
इच्छुक अभ्यर्थी शुक्रवार से सेल आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पूर्व में विभाग ही इस स्तर पर भर्ती करता था। लेकिन
पहली बार लोकसेवा आयोग स्टाफ नर्स परीक्षा करायेगा। नये वर्ष पर यह भर्ती मेडिकल क्षेत्र
में नौकरी के ख्वाहिश मंदों के लिये सुनहरा मौका होगी। इस पद पर ग्रेड पे बढ़ाने के
बाद शासन के अनुमोदन पर आयोग भर्ती कराने जा रहा है। इसके लिये नयी नियमावली बनने के
बाद नोटीफिकेशन जारी हुआ है। 13 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। स्टाफ नर्स
भर्ती में पुरुष के 448 पद और महिलाओं के 3390 पद हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को
ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी तय की गई है।
जबकि परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 9 फरवरी है।
नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी को 12वीं पास होने के
साथ आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिये। लिखित परीक्षा से ही स्टाफ नर्स पद चयन
होगा। हालांकि साक्षात्कार की बाध्यता खत्म कर दी गई है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ आधारित
एक प्रश्नपत्र होगा, इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी व नर्सिग से संबंधित सवाल
होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश नर्स तथा धात्री परिषद में रजिस्ट्रेशन के योग्य सामान्य
उपचारिका एवं प्रसूति प्रशिक्षण में डिप्लोमा अथवा नर्सिग में स्नातक की उपाधि भी पात्रता
की शर्त है।
IPL ओपनिंग सेरेमनी : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरिजीत सिंह की मैजीकल परफोर्मेंस पर झूमे सवा लाख दर्शक, स्टेडियम में परी बनकर उतरीं तमन्ना भाटिया
भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे सामाजिक समरसता का मंत्र
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
Daily Horoscope