पालमपुर (कांगडा)। विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने पालमपुर हलके के 36 लाभार्थियों को गृह अनुदान योजना के अतंर्गत गृह निर्माण के लिए लगभग 22 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र का समान विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार ने कल्याण योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में सर्व कल्याण के लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं में सहायता राशि को बढ़ाया है और चालू वित्त वर्ष में सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में 368 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 लाख 63 हजार 825 लोगों को और जिला कांगड़ा में 66 हजार 450 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। बुटेल ने कहा कि प्रत्येक वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उत्थान और विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिक्ता है और कांगडा जिला में गत चार वर्षों में लगभग 147 करोड़ रुपये विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियों पर व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि जिला में गृह अनुदान योजना में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के 1999 पात्र लाभार्थियों को 14 करोड़ 85 लाख रुपये सहायता राशी गृह निर्माण और मुरम्मत के लिए प्रदान किये गये हैं। इसके अतिरिक्त इंदिरा आवास योजना 2556 घरों के निर्माण के लिए 19 करोड 15 लाख तथा राजीव आवास योजना में 1159 घरों के निमाण के लिए 8 करोड़ 68 लाख रुपये की सहायता पात्र लोगों को प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि आज पालमपुर हलके के 36 पात्र लोगों को भी गृह निर्माण के लिए लगभग 22 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा इसके अलावा इस तिमाही में हलके के 310 पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन भी आरंभ कर दी गई है, जिसमें 228 वृद्धास्था, 61 विधवा, 20 अपंग और 1 कृष्ठ रोगी पैंशन शामिल है। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन दीक्षित, महासचिव रोशन लाल चौधरी, नगर परिषद पालमपुर के उपाध्यक्ष बलवंत ठाकुर, प्रदेश शिकायत निवारण समिति के सदस्य त्रिलोक चंद, सुरेंद्र सूद, गोपालपुर के प्रधान अनिल कुमार, विजय कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी रविंद्र शर्मा, राम लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
बुटेल ने गुरू रविदास जयंती की दी बधाई
विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने गुरू रविदास की जयंती पर लोगों का बधाई दी और गुरू रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण और उनके सुझाए गये मार्गों पर चलने की अपील की। उन्होंने पालमपुर हलके के लोहना, घुग्घर, फाटा, कल्यारखड़, हंगलोह, गोपालपुर और रजेहड़ में रविदास मंदिरों में शीश नवाया और इस अवसर पर लगाये गये लंगरों में प्रसाद ग्रहण किया।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope