गोंडा। नवीन फल एवं सब्जी मण्डी में चल रहे मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के चाौथे दिन अनुपस्थित रहे 36 मतदान कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। [# यूपी चुनाव: विरोधियों की घेराबंदी में फंसे वजीर, पढें खास रिपोर्ट] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी कार्मिक सीडीओ जयंत कुमार दीक्षित को अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
प्रभारी कार्मिक ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों में मालती सहायक अध्यापक रूद्रपुर विसेन, राकेश प्रताप सिंह सहायक अध्यापक तुलसी स्मारक इन्टर कालेज परसपुर, बेबी बानो सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय डंडवा कानूनगो झंझरी, बदलू सफाईकर्मी नगर पालिका परिषद,रमेशचन्द्र पाण्डेय प्रधान अध्यापक हलधरमऊ, सीमा सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सोमोपुर, चन्द्र भूषण सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कुडौरा करनैलगंज, गोपीनाथ अनुचर उच्च प्राथमिक विद्यालय काशीपुर, रजनी गुप्ता सहायक अध्यापक वजीरंगज, रामसूरत सफाईकर्मी झंझरी, सुमनलता सहायक अध्यापक हलधरमऊ, निशा सहायक अध्यापक पण्डरीकृपाल, रामपाल माली टिकरी रेन्ज, सुधारानी सहायक अध्यापक कटरा बाजार, रामसेवक सफाईकर्मी बभनजोत,राम नरायण सफाईकर्मी पण्डरीकृपाल, अवधेश कुमार सिंह अनुचर नवाबगंज, अदिति प्रभाकर सहायक अध्यापक करनैलगंज, कैलाशनाथ दफ्तरी छपिया, अमिता गुप्ता सहायक अध्यापक झंझरी, तिलकराम सफाईकर्मी करनैलगंज, विष्णु कुमार वर्मा सफाईकर्मी करनैलगंज, राम जियावन चपरासी भूमि संरक्षण विभाग, अकील चपरासी नगर पालिका गोण्डा, ममता तोमर सहायक अध्यापक वजीरगंज, देवी प्रसाद सफाईकर्मी झंझरी, श्याम नरायन मेठ पीडब्लूडी, भगवानदीन अनुचर बेलसर बेसिक शिक्षा विभाग, रामफेर अनुचर पन्त नगर बेसिक शिक्षा विभाग, अम्बिका सिंह बेलदार पीडब्लूडी, गिरिजा शंकर चपरासी सीएचसी मुजेहना स्वास्थ्य विभाग बलराम गुप्ता अवर अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-2, मो0 रसीद अन्सारी सहायक अध्यापक वजीरगंज, तेजभान पाण्डेय सहित कुल 35 कार्मिक शामिल रहे।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope